सरकारी योजना ग्रुप

PM Svanidhi Yojana 2024 | से 10 हजार से 50,000 तक का लोन ।

पीएम स्वनिधि योजना केन्द्र सरकार द्वारा संचालित एक बेहतरीन योजनाओ में से है। इस योजना में छोटे व्यापारी , रिक्श चालक , गरीबी रेखा के लोग , दिन दिहाड़ी करने वाले मजदूर इन सब को सरकार की इस योजना से लोन दिया जाता है। केन्द्र सरकार इन लोगो को 10 हजार रूपए से लेकर 50 हजार रुपए की लोन राशि प्रदान करने का काम करती है। इस योजना में हम कैसे अप्लाई कर सकते है इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेगी । तो नीचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप फार्म अप्लाई करें।

पीएम स्वनिधि योजना का उद्देश्य

पीएम स्वनिधि योजना का उद्देश्य देश के छोटे व्यापारियो और उधमियो को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हे सशक्तिकरण करने का काम करती है। जिससे उन्हे आत्मनिर्भरता प्रदान हो और साथ ही में वे अपने व्यापार में वृद्धि कर सके। PM स्वनिधि योजना के अंतर्गत, छोटे व्यापारों और उद्यमियों को ऋण और कारगर सहायता प्रदान की जाती है, जिससे उन्हें नए प्रयासों के लिए पूंजी मिलती है और उनका व्यापार विकसित हो सकता। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना भारत सरकार द्वारा छोटे व्यापारों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई। यह योजना देश के आम नागरिको को लोन लेकर स्वयं का बिजनेस शुरु करने के लिए बहुत ही कारगर है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के फायदे

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे व्यापारियो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ सके । आम नागरिक को वित्तीय मदद मिलने से वे अपने व्यापार को आसानी से चला सकते है। पीएम स्वनिधि योजना के निम्न फायदे है –

इस तरह से pm svanidhi yojana के माध्यम से लोग इस योजना में आवेदन करके इस अपने व्यापार में वृद्धि मिलती है।

पीएम स्वनिधि योजना की पात्रता

  1. ऋण सुविधा – प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से छोटे उद्यमियों को सस्ते दर पर व कम ब्याज में लोन मिल जाता है। जिससे व्यापार में विकास की सम्भावना बढ़ सके।
  2. रोजगार का सृजन – पीएम स्वनिधि के माध्यम से रोजगार का सृजन होता है उन्हे नये लोग इससे जुड़ते है तो उन्हे व उनके परिवार को सहायता मिले।
  3. सशक्तिकरण – PM स्वनिधि योजना से सशक्तिकरण मिलता है इस योजना के द्वारा नये लोगो को वित्तीय मदद मिलती है। और उसी के साथ आर्थिक सहायता मिलती है।
  4. बैंकिग संबंध स्थापित – इस योजना के तहत बैंको द्वारा लोन प्रदान किया जाता है तो जिससे उन व्यापारियो का सम्बंध मजबूत होता है।
  5. ट्रेनिंग – PM Svanidhi Yojana के अंतर्गत व्यापारियो को व्यापार संचालन में बेहतर मदद मिलती है। क्योंकि काबिलियत हासिल करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।

पीएम स्वनिधि योजना में पात्रता क्या है

Pm svanidhi yojana शहरी क्षेत्रो में लगे सभी स्ट्रीट वेंडरों के लिए उपलब्ध है। पीएम स्वनिधि योजना में पात्रता के लिए निम्नलिखित पात्रता का होना आपके लिए आवश्यक है –

  • स्ट्रीट वेंडरों के पास शहरी द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र / पहचान पत्र है। जो स्थानीय निकाय द्वारा जारी किया जाता है।
  • स्ट्रीट वेंडर , जो यूएलबीबिल्ड पहचान सर्वेक्षण से बाहर रह गए हैं या सर्वेक्षण पूरा होने के बाद वेंडिंग शुरू कर दी है, और उन्हें यूएलबी / टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) द्वारा इस आशय का अनुशंसा पत्र जारी किया गया है।
  • सर्वेक्षण से बाहर रह गए या आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित लाभार्थियों की पहचान, श्रेणी 4 (iii) और (iv) से संबंधित विक्रेताओं की पहचान करते समय, यूएलबी/टीवीसी अनुशंसा पत्र जारी करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी पर भी विचार किया जा सकता है:
  • लॉकडाउन की अवधि के दौरान एकमुश्त सहायता प्रदान करने के लिए कुछ राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा तैयार विक्रेताओं की सूची
  • आवेदक की साख की पुष्टि के बाद ऋणदाता की सिफारिश करते हुए एलओआर जारी करने के लिए यूएलबी/टीवीसी को भेजा गया एक सिस्टम जनरेटेड अनुरोध
  • नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (एनएएसवीआई)/नेशनल हॉकर्स फेडरेशन (एनएचएफ)/स्व-रोजगार महिला एसोसिएशन (एसईडब्ल्यूए) आदि सहित विक्रेता संघों के साथ सदस्यता विवरण।
  • विक्रेता के पास वेंडिंग के दावे को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज़ हो।

यूएलबी आवेदन जमा करने के 15 दिनों के भीतर एलओआर का सत्यापन और जारी करने का काम पूरा करेगा। इसके अलावा, यूएलबी ऐसे विक्रेताओं की पहचान के लिए कोई अन्य वैकल्पिक तरीका अपना सकते हैं ताकि सभी पात्र विक्रेताओं को सकारात्मक रूप से कवर किया गया है।

जो विक्रेता कोविड-19 के कारण अपने मूल स्थानों पर वापस चले गए हैं, उनमें से कुछ पहचाने गए/सर्वेक्षण किए गए या अन्य विक्रेता जो शहरी क्षेत्रों में वेंडिंग/फेरी लगा रहे हैं, वे लॉकडाउन अवधि से पहले या उसके दौरान अपने मूल स्थानों पर चले गए हैं। यह विक्रेता, चाहे वे ग्रामीण/परि-शहरी क्षेत्रों से हों या शहर के निवासी हों, पैरा 4 और 2019-20 में ऊपर उल्लिखित लाभार्थियों की पहचान के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार अपनी वापसी पर ऋण के लिए पात्र होंगे।

PM svanidhi Yojana Loan Apply

  • पीएम स्वनिधी योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाए।
  • इसे open करने के बाद ” अब आवेदन करे या ऑनलाइन आवेदन ” खोजे।
  • बताये गये आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र में भरे।
  • इसी के साथ आवश्यक फोटो को सही से अपलोड करे ।
  • सभी विवरण सही होने की सुनिश्चित करने के लिए जांच करे।
  • Pm svanidhi website पर दिए गये अनुसार आवेदन को सही से सबमिट करे ।

PM Svanidhi Yojana आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर से लिंक )
  • व्यापार प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड : आय से संबंधित से सत्यापन के लिए
  • पासपोर्ट साइज फोटो

19 thoughts on “PM Svanidhi Yojana 2024 | से 10 हजार से 50,000 तक का लोन ।”

Leave a comment