PM Internship Scheme Registration: अब करियर की शुरुआत होगी स्टाइपेंड के साथ!, 24 हजार कंपनियों में इंटर्नशिप, जानिए कैसे करें आवेदन 

PM Internship Scheme Registration: भारत सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की थी, जिसका नाम “पीएम इंटर्नशिप योजना” है।यह योजना पिछले 5 वर्षो से चल रही है, जिसमे में सरकार इस योजना में विस्तार करने के बारे में सोच रही है। अभी तक इस योजना के माध्यम से देश की टॉप 500 कंपनियों तक ही सिमित थी, लेकिन अब इसे और व्यापक बनाने की तैयारी की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने इस योजना में सुधार के लिए कैबिनेट नोट तैयार कर लिया है। इसके तहत योजना को सभी रजिस्टर्ड कंपनियों के लिए खोलने की योजना है, जिससे लगभग 24 हजार कंपनियां इस दायरे में आ सकेंगी।आपको बता दे की पिछले 5 वर्षो में 82 हजार इंटर्नशिप कंपनी के द्वारा ऑफर की गई थी, जिसमे से लगभग 60 हजार को इंटर्नशिप की पेशकश की गई, लेकिन इनमे से सिर्फ 8,725 युवाओ ने ही इंटर्नशिप ऑफर को स्वीकार किया। इसमें केवल 28% युवाओ ने इंटर्नशिप को स्वीकार किया और बाकि 72% इंटर्नशिप को अस्वीकार कर दिया है।

यह आकड़ा यही दर्शाता है की अभी तक युवाओ ने इंटर्नशिप को स्वीकार नही किया है।जाँच करने पर यह पता चला की इंटर्नशिप अस्वीकार करने का मुख्य कारण लोकेशन है। अधिकतर युवाओ का यही कहना है,उन्हें जाना इंटर्नशिप मिलती वहा रहना संभव नही हो पाता है। इसलिए अब सरकार इस योजना में जो खामिया है, उन पर विचार कर रही है और उन्हें जल्द से जल्द सुधारा जाएगा। ताकि युवा इस योजना का लाभ उठा सके।

क्या बदलाव किए जा सकते है?

  • युवाओ को इंटर्नशिप पूरी होने के बाद रिपोर्ट प्रकिया को सरल बनाया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओ की आयु 21 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, पहले इस योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवाओ को दिया जा रहा था।
  • सभी रजिस्टर कंपनियों को इस योजना में शामिल किया जाएगा।
  • सभी रजिस्टर्ड कंपनी को प्रधानमंत्री श्रम योगी मंडल से जोड़ा जाएगा।
  • इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाली 5000 रूपये की राशि को बढाया जाएगा, ताकि वे पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन सके।
  • कंपनियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रियाओं में सुधार किया जाएगा।
  • वित्त वर्ष 2025-26 में 15 लाख युवाओ को इंटर्नशिप प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • अब इंटर्नशिप में चॉइस प्रदान की जाएगी, पार्ट टाइम और फुल टाइम इंटर्नशिप।

पात्रता 

  • उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से अधिक नही होनी चाहिए।
  • परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नही करता हो।

आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • 10 कक्षा की मार्कसीट 
  • ईमेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक खाते का विविरण 
  • आय प्रमाण पत्र 

आवेदन प्रक्रिया 

  • सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटिपी दर्ज करने के बाद में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करे।
  • अब आपको व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सही डेज करनी होगी।
  • आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड कर दे।
  • आपके सामने इंटर्नशिप के विकल्प आएंगे और आप इसके अंतर्गत पांच इंटर्नशिप के विकल्प चुन सकते हैं।
  • इसके बाद में फॉर्म को सबमिट कर दे।

Read more:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *