Udyog Aadhar इस कार्ड से मिल रहा लोन | Udyog Adhar | MSME online Registration

Udyog Aadhar – आज देश में सभी अपना खुद का बिजनेस करना चाहते है उनके पास पैसा नहीं होने की वजह से लोन लेना चाहते है और वे बैंक का चक्कर काटते रहते है फिर भी उन्हें लोन नहीं मिलता। अगर वो इस कार्ड को बना लेते और लोन के लिए अप्लाई करते तो उन्हें ऐसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। सरकार ने लोगों की समस्या को देखते हुए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की है जिससे लोगों को बड़ी आसानी से लोन मिल सके। अगर आप भी अपना कोई भी बिजनेस शुरु करना चाहते है तो आप भी ये कार्ड बनाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

आखिर उद्योग आधार कार्ड क्या हैं ?

उद्योग आधार यह एक छोटे – मध्यम बिजनेस या कंपनियों के लिए लोन लेने का प्रोसेस है जिससे वे MSME के तहत रजिस्टर करवाते है तो उन्हें 12 अंकों का एक यूनिक कार्ड या सर्टिफिकेट दिया जाता है वो ही उद्योग आधार कार्ड होता है। जिसके माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

उद्योग आधार कार्ड के फायदे ।

उद्योग आधार कार्ड के द्वारा खुद को रजिस्टर करवाना तो आसान है ही इसी के साथ इस कार्ड के बहुत फायदे है। इस कार्ड से लोन मिलने में आसानी रहती है और इसी के साथ डायरेक्टर टैक्स या कानूनी टैक्स में भी छूट मिलती है।

रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड नम्बर
  • पैन कार्ड नम्बर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल बैंक अकाउंट जानकारी
  • बिजनेस लोकेशन
  • बिजनेस शुरुआती तिथि
  • बिजनेस में काम करने वालो की संख्या

उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन

इस उद्योग आधार के लिए कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करा सकता है इसके लिए आपको नीचे दी गयी बातों का ध्यान रखना है। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in/ पर जाए।

वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ बैसिक डिटेल मांगी जायेगी उसे भर देना है और इसके बाद आपका उद्योग आधार कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा।

11 thoughts on “Udyog Aadhar इस कार्ड से मिल रहा लोन | Udyog Adhar | MSME online Registration”
    1. Taranjeet kaur
      Mere husband 550per day majduri karte hai
      Muje Ghar banane ke liye 5lakh Tak ka loan chahie

  1. I am trying to open new business.
    But there is no fund.
    Need subsidiary fund from PM startup yojna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *