Aadhar Card Seeding Online 2024: नमस्कार दोस्तों यदि आप भी किसी भी प्रकार के सरकारी योजना का लाभ लेते हैं और आपके खात में योजना की राशि नही आ रही है इसका मतलब है की आपने अभी तक अपने बैंक खाते को आधार सीडिंग नही करवाया है। क्योंकी अब अपने बैंक खाते को आधार सीडिंग करवाना अनिवार्य कर दिया है। अगर आप भी निरंतर सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते है तो आज ही आधार सीडिंग करवाए।
आज आपको इस आर्टिकल में आधार सीडिंग करने की प्रक्रिया, स्थिति और इसके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे, तो आज इस आर्टिकल के अंत तक ज़रूर बने रहे।
आधार सीडिंग क्या है?
आधार सीडिंग से तात्पर्य यह है की, सरकार और बैंक के मध्य किसी लाभार्थी व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करना है और व्यक्ति की पहचान करने के बाद सही व्यक्ति के खाते में योजना का पैसा ट्रान्सफर करता है। आधार सीडिंग में एक व्यक्ति का ऑनलाइन डेटा होता है, जहा ये देखा जाता है की व्यक्ति के रूप में और कोई व्यक्ति तो आपके हिस्से का लाभ तो उठाने का दावा तो नही कर रहा है।
आसान भाषा में में कहे तो सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए अपने बैंक अकाउंट को अपने आधार कार्ड से जोड़ना देना। यह प्रक्रिया इसलिए की जाती है ताकि सरकार नागरिकों को दिए जाने वाले लाभों, सब्सिडियों, और योजनाओं को सीधे उनके खाते में पहुंचा सके।
आधार सीडिंग की आवश्यकता क्यों पड़ी ?
वर्तमान समय में सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) माध्यम से लाभार्थी के खाते में पहुच जाता है | आधार सीडिंग इसलिए जरुरी है क्योंकी इससे सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता, सुरक्षा और आसानी सुनिश्चित होती है। यह नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ सही समय पर और बिना किसी जटिल प्रक्रिया के प्रदान करने में मदद करती है। फर्जीवाड़े की रोकथाम, समय और संसाधनों की बचत, और डिजिटल सेवाओं के विकास में इसका अहम योगदान है।
इन सब समस्याओ के समाधान के लिए आधार सीडिंग प्रणाली विकसित की गई है | इसमें व्यक्ति और सरकार के मध्य और नही होता है, केवल इन दोनों के मध्य साझा सुचनाए सुरक्षित होती है । इसके माध्यम से सरकार व्यक्ति की सटीक पहचान मिल जाती है और किसी गलत व्यक्ति के पास आपके हक का पैसा नही ट्रान्सफर हो सकता है। अतः सही लाभार्थी तक योजना का लाभ पहुँचाने के लिए आधार सीडिंग करवाना बेहद जरूरी हैं।
आधार सीडिंग करवाने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको जिस बैंक शाखा में आपने अकाउंट खुलवाया है, पहले उस बैंक शाखा में जाए।
- अब बैंक में किसी भी कर्मचारी से आधार सीडिंग का फॉर्म मांग ले ।
- फॉर्म में जो जानकारी माँगी गई है, उसे भर दे और इसके बाद जो हस्ताक्षर आपने अकाउंट खुलवाते वक्त किए थे, वही हस्ताक्षर करे ।
- अब फॉर्म के साथ में आधार कार्ड की फोटो कॉपी और स्वयं का फोटो उस फॉर्म के साथ में सलंग कर दे।
- अब फॉर्म को बैंक में जमा करा दे।
- बैंक आपकी जानकारी का सत्यापन करके आधार सीडिंग एनेबल कर देगा।
आधार सीडिंग एनेबल ऑनलाइन
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आधार केवाईसी विकल्प में “आधार सीडिंग ऑनलाइन एनेबल” का चयन करे।
- अब आप अपने आधार कार्ड के 12 अंक दर्ज करे और ऑनलाइन केवाईसी प्रक्रिया पूरा करे।
- इसके बाद आप आधार सीडिंग इनेबल करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म भरें।
- अब बैंक के द्वारा आपके खाते पर आधार सीडिंग एनेबल कर दी जाएगी।
आधर सीडिंग लिंक स्टेटस चेक
यदि आप सभी ये चेक करना चाहते हैं कि बैंक खाता Aadhar Seeding है या नहीं तो आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार है।
- स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर “My Aadhar” के मेनू पर क्लिक करे।
- अब आपको आधार सीडिंग स्टेटस के विकल्प का चयन करना होगा, इसके बाद नया पेज खुलेगा जहा आपको लॉगिन करना होगा और लॉगिन करने के लिए आपको आधार कार्ड का नंबर डालना होगा और लॉगिन बटन पर क्लिक कर दे।
- अब एक बार फिर से आधार नंबर डालकर कैप्चा कोड दर्ज कर दे।
- अब आधार कार्ड जिस नंबर से रजिस्टर्ड है उस नंबर पर ओटोपी आएगी।