सरकारी योजना ग्रुप

Pm Jan Dhan Yojana: इस खाते पर सरकार दे रही है 10,000 रूपये, इस तरह खोले खाता  

Pm Jan Dhan Yojana: जिन लोगो ने भी प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खोला है उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकी अब उन लोगो को मिलने वाले है 10000 रूपये | अगर अपने भी अभी तक इस योजना के तहत अभी तक बैंक में खाता नही खोला है, तो जल्दी से अपना बैंक में खाता खोले और इस योजना के लिए आवेदन करे | इस आर्टिकल में आपको समस्त जानकारी दे रखी है की कैसे आवेदन करना है और किस तरह आपको 10000 रूपये आपके खाते में आएँगे | तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े |

इस योजना की घोषणा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 15 अगस्त 2014 को लाल किले से की गई थी और 28 अगस्त 2014 को पूरे देश में इसकी शुरुआत की थी | यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी समावेश पहल मानी जाती है | पीएम जनधन योजना के तहत लाखो लोगो ने अपना खाता बैंक में खुलवाया | इस योजना को एक क्रांति की तरह देखा जाता है क्योंकी इस योजना ने बैंकिंग सिस्टम से जुड़ने की महत्वपूर्ण पहल की है और साथ ही में इस योजना के द्वारा भारतीय नागरिको की वित्तीय स्थिति भी सुधार आया था 

उद्देश्य 

  • इस योजना का प्रमुख उद्देश्य लोगो को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना था |
  • इस योजना के तहत खोले गए खाते जीरो बैलेंस पर भी खोले जाएँगे |
  • प्रत्येक खाता धारको को rupay डेबिट कार्ड दिया जाएगा, जिसके द्वारा लेन-देन किया जा सकेगा |
  • खाता धारको के लिए खोले गए खाते के साथ 1 लाख का दुर्घटना बिमा कवर भी प्रदान किया जाता है |
  • खता धारको को निश्चित मानदंडो के आधार पर ऑवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है |
  • जमा पर ब्याज दे कर मूलधन को बढ़ाया जा सके |
  • सभी वयस्क नागरिकों के लिए बचत बैंक खाते |

Read More-

विशेषताए 

  • इस योजना के द्वारा कम से कम हर घर में एक बैंक खाता सुनिश्चित करना है |
  • इस योजना के द्वारा मोबाइल बैंकिंग सुविधा भी दी गई है ताकि ग्राहक को खाते जानकारी आसानी से मिल सके और आसानी से लेन-देन के सके |
  • इस योजना के द्वारा लोगो को वित्तीय साक्षरता देना है ताकि ग्राहकों को बचत,बिमा, निवेश के बारे में  सही और सभी जानकारी हो ताकि ग्राहकों को कोई नुकशान न हो और ज्यादा से ज्यादा फायदा हो |

कैसे मिलेंगे आपको 10000 रूपये खाते में 

आप अपने जन धन अकाउंट का तभी फायदा उठा सकते है जब आपका खाता कम से कम 6 महीने पुराना हो | जनधन अकाउंट में कोई पैसे न होने पर भी आपको 10000 रूपये की ऑवरड्राफ्ट की सुविधा भी देता है | अगर आपका जनधन अकाउंट 6 महीने से ज्यदा पुराना है तो उन्हें अपने आप ही ऑवरड्राफ्ट की सुविधा मिल जाती है |इस के बाद अपनी जरूरत के आनुसार कभी भी 10000 रूपये ऑवरड्राफ्ट के तहत निकल सकते है और अकाउंट तुरंत खोलने के बाद 2000 ऑवरड्राफ्ट के तहत निकल सकता है |

अकाउंट खोलने हेतु योग्यता 

  • कोई भी भारतीय नाबालिक भी 10 वर्ष की उम्र से अधिक का जनधन अकाउंट खोल सकता है |
  • जनधन अकाउंट किसी भी बैंक ब्रांच या बैंक आउटलेट में खोला जा सकता है |
  • जिन भी लोगो का पहले से कोई भी सामान्य बैंक अकाउंट खुला हुआ है तो इससे जनधन अकाउंट में बदल सकते है |

आवश्यक दस्तावेज 

  • वैध स्थायी या वर्तमान पता
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर  

Read more : PM Mudra Loan Yojana 2024: बिजनेस के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन लें आसान शर्तों में

1 thought on “Pm Jan Dhan Yojana: इस खाते पर सरकार दे रही है 10,000 रूपये, इस तरह खोले खाता  ”

  1. I am debabrata mondal
    Son of monoranjan mondal
    We arereally varey poor
    My family
    And we really need help from our pm Modi ji please help us

    Reply

Leave a comment