Nmms Scholarship Yojana 2024: हम सब अच्छे से जानते है की शिक्षा का क्या महत्व है, लेकिन गरीब परिवारों के बच्चों को ये शिक्षा मिल पाना काफ़ी मुशिकल हो जाता है। इसलिए हमारी सरकार बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति देती है, इससे बच्चों में स्पर्धा भी बढती है और आगे पढने के लिए हमेशा तत्पर रहते है। इसलिए भारत सरकार ने योजना शुरू की है जिसका नाम है “राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMSS)” ।
यह योजना का संचालन मानव संसाधन विकास मंत्रालय और लिटरेसी डिपार्मेंट के द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देना है। यह योजना कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को 12,000 रूपये वित्तीय सहायता प्रदान करती है ताकि वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें और बीच में पढ़ाई छोड़ने की समस्या को समाप्त किया जा सके। लेकिन आपको बताते चले की इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को परीक्षा देनी होती और इन परीक्षा को होनहार बच्चे ही पास कर सकते है । इसलिए इस योजना का लाभ केवल काबिल छात्रों को ही दिया जा रहा है ।
उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है की जो बच्चे कमजोर परिवार से आते है उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में कोई दिक्कत न आए । क्योंकी ये बच्चे ही भारत का भविष्य है, अगर इनकी शिक्षा में रुकावट आएगी तो भारत में शाक्षरता दर कभी सुधर नही पाएगी। इसलिए ये योजना शुरू की है ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सके और पैसो की कमी के कारण बच्चे पढाई नही छोड़े ।
विशेषता
- आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सहायता- इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि वे बीच में पढ़ाई न छोड़ें और अपनी शिक्षा पूरी कर सकें।
- छात्रवृत्ति की राशि- चुने गए छात्रों को प्रति वर्ष 12,000 रुपये (1,000 रुपये प्रति माह) की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह सहायता कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक दी जाती है।
पात्रता
- छात्र के परिवार की वार्षिक आय 3.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- कक्षा 8 में कम से कम 55% अंक (SC/ST के लिए 50%) होना अनिवार्य है।
- राज्य सरकार द्वारा आयोजित NMMSS परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
- यह छात्रवृत्ति विशेष रूप से सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, और स्थानीय निकायों के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है।
चयन प्रक्रिया
इस योजना का लाभ केवल उन छात्रों को ही दिया जाएगा जो, एक लिखित परीक्षा को पास करेंगे। आपको बताते चले की इस योजना के तहत छात्रों की दो परीक्षाए ली जाएगी।इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को कक्षा 7 और कक्षा 8 में जो भी विषय पढ़ाए जाते हैं इन पर आधारित प्रश्नों को हल करना होता है।
- मानसिक योग्यता परीक्षा (Mental Ability Test – MAT) – जिसमें छात्रों की तार्किक क्षमता, विचार शक्ति और मानसिक कौशल का मूल्यांकन किया जाता है।
- शैक्षिक योग्यता परीक्षा (Scholastic Aptitude Test – SAT) – जिसमें गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
- आपको आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर एनएमएमएस स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आप नए पेज पर चले जाओगे, जहा आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिससे आपको एनएमएमएस के पोर्टल को लॉग इन करना है
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमे जो जानकारी माँगी गई है, उसे सावधानी भर दे
- इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा
- आखरी में आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा