Anuprati Coaching Yojana 2025: अब हर छात्र के सपनों को मिलेगा नया पंख!, एक बार फिर से अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन शुरू 

Anuprati Coaching Yojana 2025: दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा एक बार फिर से मुख्यमंत्री कोचिंग योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।इस योजना के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है।इस योजना के माध्यम से 30,000 छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग प्रदान करती है, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकें। 

आज के समय में महंगी कोचिंग फीस का भुगतान कर पाना आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए चुनौतीपूर्ण है, जिस कारण कई होनहार छात्र इस अवसर से वंचित रह जाते हैं। इन्हीं चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने “मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना” शुरू की है। 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और सामाजिक रूप से पिछड़े समुदायों के छात्रों को आईएएस, आरएएस और अन्य सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाओं जैसे पटवारी, ग्राम सेवक, कांस्टेबल, JEE जैसे कही  परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करना है।इसके अलावा सरकार छात्रों को शहरों में कोचिंग करने के लिए 40,000 रूपये प्रति वर्ष उपलब्ध करवा रही है। 

अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको बता दे की इस योजना के लिए आवेदन 15 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुके है और आवेदन करने की अंतिम दिनांक 14 सितम्बर, 2025 तय की गई है।इसलिए उम्मीदवार इस आर्टिकल के अंत तक अवश्य बने रहे, आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। 

अनुप्रति योजना की संशिप्त जानकारी 

विवरण जानकारी 
योजना का नाम राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 
लाभ आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को फ़ी में कोचिंग उपलब्ध करवाना 
कुल सीट 30,000 छात्र
परीक्षा कवर RPSC/ UPSC, REET, Patwari, SI, RSMSSB, Constable, NEET/ JEE, CLAT etc.
आवेदन मोड ऑनलाइन 
आवेदन प्रारंभ 15 अगस्त, 2025
आवेदन की अंतिम दिनांक 14 सितम्बर, 2025
चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर 

पात्रता 

  • आवेदन छात्र राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लाभार्थी छात्रों का चयन छात्रों के 10वीं और 12 वीं कक्षा के अंक के आधार पर किया जाएगा।
  • आवेदक छात्र के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाला छात्र SC, ST, EWS, OBC, EBC, अल्पसंख्यक श्रेणी से होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार से कोई भी सरकारी नौकरी नही करता हो।
  • इस योजना का लाभ केवल उन छात्रों को ही दिया जाएगा, जो स्कूल या कॉलेज में निरंतर अध्ययन करता हो।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • 10वीं कक्षा की अंकतालिका 
  • 12वीं कक्षा की अंकतालिका 
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र 
  • एसएसओ आईडी और पासवर्ड 
  • मोबाइल नंबर
  • पास पोर्ट साइज्ड फोटो 
  • एक्टिव ईमेल आईडी 

सीटो की संख्या 

परीक्षा का नाम सीटो की संख्या 
IAS600 सीट 
RAS1500 सीट 
SI2400 सीट 
REET4500 सीट 
CAFC300 सीट 
CSEET300 सीट 
CMFAC300 सीट 
CLAT2100 सीट 
कांस्टेबल परीक्षा2400 सीट 
पटवारी, कनिष्ठ सहायक और समकक्ष3600 सीट 
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा12,000 सीट 
कुल सीट30,000 सीट 

लाभ 

  • इस योजना के माध्यम से पात्र छात्रों को अधिकतम 1 वर्ष तक लाभ मिलेगा।
  • प्रतिष्ठित संस्थानों से कोचिंग प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को आवास और भोजन इत्यादि के लिए वर्ष में 40000 रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी, यदि वह अपना आवास छोडकर अन्य शहर में आ कर कोचिंग कर रहे हो।
  • योजना के तहत छात्रों को राज्य के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पढ़ने का अवसर मिलता है, जिससे उन्हें बेहतर गाइडेंस और अध्ययन सामग्री उपलब्ध होती है।
  • इस योजना के तहत विभिन्न कोर्स के लिए तय की गई अवधि निम्न प्रकार है:
परीक्षा अवधि योग्यता 
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा1 वर्ष तक ग्रेजुएशन के अंतिम 2 वर्षो में अध्ययनरत और 12 वीं कक्षा में कम-से-कम 70% अंक 
RPSC द्वारा आयोजित आरएएस और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा1 वर्ष ग्रेजुएशन के अंतिम 2 वर्षो में अध्ययनरत और 12वीं कक्षा में 65 % अंक होने चाहिए 
RPSC द्वारा आयोजित सबइंस्पेक्टर एवं पर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मेट्रिक्स में पे लेवल -10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाए6 महीने ग्रेजुएशन के अंतिम 2 वर्षो में अध्ययनरत और 12वीं कक्षा मे 50% अंक होने चाहिए 
रीट परीक्षा4 महीने बीएड या एसटीसी एवं 12 वीं कक्षा में 50% अंक होने अनिवार्य है 
RSSB द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे ग्राम सेवक, पटवारी, जूनियर अकाउंटेंट आदि परीक्षाओ के लिए 4 महीने ग्रेजुएशन में अध्ययनरत/12 वीं कक्षा  तथा RSCIT अथवा कम्प्यूटर कोर्स या ओ लेवल/ उच्च स्तरीय कंप्यूटर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा एवं कक्षा 12 वीं  में 50% अंक होने अनिवार्य है 
कांस्टेबल की प्ररीक्षा 4 महीने कक्षा 10 वीं में 50% अंक होने चाहिए 
JEE/ NEET की परीक्षा 2 वर्ष कक्षा 10 वीं में 70% अंक होने चाहिए 
CLAT/CAFC/CSEET/CMFAC1 वर्ष कक्षा 10 वीं में 60% अंक होने चाहिए

चयन प्रक्रिया 

  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए चयन प्रक्रिया 10वीं और 12वीं कक्षा में छात्रों के अंक के आधार पर किया जाएगा।
  • इसकी चयन प्रक्रिया काफ़ी आसान है, इसमें प्रत्येक जिले और प्रत्येक वर्ग की मेरिट तैयार की जाएगी।
  • चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन स्वतः ही जनाधार कार्ड के माध्यम से हो जाएगा।
  • मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद में अभ्यर्थियों को जो कोचिंग मिली है, वहा उपस्थिति देनी होगी और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के माध्यम से OTP के आधार पर वेरिफिकेशन किया जाएगा और उसके बाद ही कोचिंग में एडमिशन किया जाएगा।
  • छात्रावास आवास के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए, छात्रों को कोचिंग संस्थान को छात्रवास से सम्बंधित दस्तावेज जमा कराने होंगे । इसके अलावा आपको बता दे की छात्रावास का पैसा केवल प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से करने पर ही मिलेगी। 

आवेदन प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको SSO पोर्टल पर जाना होगा और SSO आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करे।
  • अब आपको SJMS SMS Application पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में योजना की लिंक दिखेगी उस पर क्लिक करे।
  • आवेदन कर्ता प्रोफाइल पर क्लिक करें और पूछी गई संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें
  • इसके बाद में सभी आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा 
  • फिर Applicant Details में Related Coaching Yojana के आगे Apply for Rajasthan Anuprati Coaching Scheme पर क्लिक करें
  • इसके बाद में परीक्षा का चयन का चयन करे, जिसकी तैरारी आप करना चाहते है  
  • उसके बाद संबंधित कॉम्पिटिशन परीक्षा के लिए Documents अपलोड करेंगे
  • अब आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे और इसके बाद में “Application List Option” पर क्लिक करें
  • आखिर में आप अपने Anuprati Coaching Yojana Application Form का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें

Read more:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *