Aadhar Card Download Process: दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो कोई चिंता की बात नही है। दोस्तों आपको बता दे की सरकार ने अब नागरिकों के लिए आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है।पहले जहां UIDAI वेबसाइट या Aadhaar ऐप की जरूरत होती थी, वहीं अब आप सिर्फ एक व्हाट्सएप मैसेज भेजकर अपने आधार की डिजिटल कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा MyGov Helpdesk के जरिए शुरू की गई है, जो 24×7 उपलब्ध रहती है और पूरी तरह सुरक्षित है।आइए दोस्तों जानते है की व्हाट्सएप के माध्यम से कैसे आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
Mygov Helpdesk क्या है?
Mygov Helpdesk भारत सरकार का आधिकारिक व्हाट्सएप चैटबोट है।Mygov Helpdesk के माध्यम से नागरिको को विभिन्न सरकारी सेवाओ को एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाया जाता है।इस के जरिए नागरिक वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइंसेस और अब से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए चैटबोट पर केवल “Hii” या “Namste” लिख कर बजना होगा।
Digilocker से आधार लिंक
दोस्तों आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका आधार कार्ड Digilocker से लिंक होना चाहिए।क्योंकी चैटबोट आपके Digilocker अकाउंट से सारे डॉक्यूमेंट स्कैन करता है।लिंक होने के बाद में OTP के माध्यम से आप आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइंसेस डाउनलोड कर सकते है।
Whatsapp से आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- Whatsapp से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में +919013151515 (MyGov Helpdesk Number) को सेव करे।
- इस नंबर पर “Hi” या “Aadhaar Download” मैसेज भेजें।
- चैटबोट से जैसे ही आपको जवाब मिल जाए वैसे ही “DigiLocker Services” विकल्प चुनें और अपने आधार कार्ड का 12 अंको दर्ज करे
- आपके मोबाइल पर OTP आएगा, इसे चैट में डालें।
- वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद में चैटबॉट आपके DigiLocker से आधार कार्ड डाउनलोड कर देगा।
- तुरंत ही आपको PDF फॉर्मेट में Aadhaar Card मिल जाएगा!
Read more:
