REET Mains Notification 2025: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने 17 जुलाई 2025 को REET Mains 2025 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कुल 7759 शिक्षक पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। इनमें Level 1 (प्राथमिक शिक्षक) के लिए 5636 पद और Level 2 (माध्यमिक शिक्षक) के लिए 2123 पद हैं।यदि आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य देखे।

संषिप्त जानकारी 

विवरण जानकारी 
भर्ती का नाम REET Mains 2025
संघठन का नामराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
पदों की संख्या 7759 
आवेदन मोड ऑनलाइन 
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा 
वेतन वेतन स्तर 10 (56,100 रूपये से 1,77,500 रूपये)

पदों का विवरण 

स्तर रिक्त पदों की संख्या 
Level 1 5636
Level 2 2123
कुल 7759

लेवल 1 पदों का विस्तृत विवरण 

आपको बता दे की Level 1 में प्रारंभिक शिक्षा, संस्कृत, सामान्य शिक्षा आदि शामिल हैं, जिनका विस्तृत विवरण लेख में दिया गया है:

विभाग क्षेत्र पद 
संस्कृत शिक्षा Non- TSP187
TSP10
सामान्य शिक्षा Non- TSP422
TSP27
प्राथमिक शिक्षा Non-TSP4500
TSP500
कुल पद 5000

लेवल 2 पदों का विस्तृत विवरण 

विषय क्षेत्र पद 
संस्कृतNon- TSP319
TSP70
हिंदीNon- TSP156
TSP18
अंग्रेजी Non-TSP202
TSP19
सामाजिक विज्ञानNon-TSP272
TSP24
गणित एवं विज्ञानNon-TSP970
TSP73
कुल पद 2123

शैक्षणिक योग्यता 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है:

  • लेवल 1(कक्षा 1-5): REET Mains के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी में प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी हो और इसके साथ में D.El.Ed/B.El.Ed (एनसीटीई मानकों के अनुसार) कर रखी हो 
  • लेवल 2 (कक्षा 6-10):  REET Mains के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी में प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी हो और इसके साथ में स्नातक + B.Ed/D.El.Ed/B.A.Ed/B.Sc.Ed या समकक्ष पास कर रखा हो 

आयु सीमा 

REET मैन्स 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु  40 वर्ष निर्धारित की गई है। आपको बता दे की अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2026 को आधार मानकर की जाएगी और इसके साथ में आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमो के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग वर्गों को अलग-अलग आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जो की निम्नलिखित है:

  • सामान्य वर्ग , ओबीसी/बीसी (क्रीमी लेयर को 600 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • एससी, एसटी, गैर- क्रीमी OBC, एमबीसी, EWS वर्ग और समस्त दिव्यांग जन को 400 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

आपको बता दे की सभी उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया 

  1. लिखित परीक्षा 
  2. दस्तावेज सत्यापन 
  3. मेडिकल टेस्ट (दिव्यांग व्यक्ति)
  4. नियुक्ति पत्र जारी 

वेतन 

REET भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स स्तर 10 अनुसार वेतन मिलेगा, जो लगभग ₹56,100–1,77,500 के बीच होता है।

परीक्षा तिथि 

REET मैन्स 2025 की परीक्षा आयोजन 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक (Level 1 व 2 के लिए शिफ्ट में) करवाया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया 

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  2. नवीनतम भर्ती अधिसूचना में “REET Level 1 / Level 2” का नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और अपनी पात्रता को सुनिश्चित करे।
  3. इसके बाद में ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपको व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, REET प्रमाणपत्र विवरण भरें।
  5. फोटो, सिग्नेचर, दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
  7. फॉर्म की पुष्टि करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Read more:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *