Rajasthan Police SI Bharti 2025: जानिए चयन प्रक्रिया, योग्यता और तैयारी की रणनीति

Rajasthan Police SI Bharti 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 के लिए नया नोटिफिकेशन 17 जुलाई, 2025 को जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 1015 पदों पर SI की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है, जो की दिनांक 10 अगस्त, 2025 से शुरू होने वाले है।अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम दिनांक से पहले इस भर्ती के लिए अवश्य आवेदन कर दे। इसलिए अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पात्रता और चयन प्रक्रिया के बारे में अवश्य जान ले। आइए इस लेख में SI भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा करते है।

पदों का विवरण 

पद का नामपदों की संख्या 
उप निरीक्षक 896 पद 
उप निरीक्षक सहरिया 4 पद 
उप निरीक्षक अनुसूचित क्षेत्र 25 पद 
Up निरीक्षक (IB)26 पद 
प्लाटून कमांडर (RAC)64 पद 
कुल पद 1015

आवेदन दिनांक

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी SI भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते है।

  • नोटिफिकेशन जारी दिनांक: 17 जुलाई, 2025
  • आवेदन प्रारंभ दिनांक: 10 अगस्त, 2025
  • आवेदन की अंतिम दिनांक: 8 सितम्बर, 2025

आयु सीमा 

आरपीएससी एसससी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक अभ्यर्थियों की आयु गणना 1 जनवरी, 2026 को आधार मानकर की जाएगी और इसके साथ में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमो के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी, जिसकी विस्तृत जानकारी आपको इस भर्ती के नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास कर रखा हो। 

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग वर्गों को अलग-अलग आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जो की निम्नलिखित है:

  • GEN, OBC/BC (क्रीमी लेयर) को 600₹ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • SC, ST, गैर- क्रीमी OBC, एमबीसी, EWS वर्ग और समस्त दिव्यांग अभ्यर्थी को 400₹ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

आपको बता दे की सभी उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

परीक्षा तिथि 

आरपीएससी द्वारा एसआई भर्ती 2025 के लिए परीक्षा का आयोजन 5 अप्रैल, 2026 को किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारी में जुट जाए। आज आपको इस लेख में भर्ती परीक्षा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी, जो आपके लिए परीक्षा की रणनीति बनाने में लाभदायक साबित होने वाली है।

चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किया जाएगा: 

  1. लिखित परीक्षा 
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा ()PET/ PST)
  3. साक्षात्कार 

परीक्षा पैटर्न 

अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी, जिसमें दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य हिंदी का जो 200 अंकों का होगा, जबकि द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान का होगा और वो भी 200 अंकों का होगा। कुल मिलाकर परीक्षा 400 अंकों की होगी। प्रत्येक प्रश्न पत्र हेतु 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन 1/3 का रहेगा। अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न पत्र में न्यूनतम 36% अंक तथा कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। लिखित परीक्षा के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा हेतु योग्य घोषित किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया 

  • RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • “Recruitment” सेक्शन में जाएँ।
  • Rajasthan Police SI Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर दे। 
  • अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  • आवेदन पत्र को चेक करके सबमिट कर दे और उसका एक प्रिंट निकलवा कर अपने पास सुरक्षित रख दे।

Read more:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *