सरकारी योजना ग्रुप

Personal Loan EMI 2024: 5 लाख के लोन पर कितनी होगी महीने की किस्त? जानिए सबसे कम ब्याज देने वाले बैंक

Personal Loan EMI 2024: दोस्तों अगर आप भी अपने व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते है, लेकिन आपको इस बात की चिंता सता रही है की हर महीने की कितनी क़िस्त चुकानी पड़ेगी और किस बैंक से कितनी ब्याज दर पर आपको लोन दिया जाएगा, तो में आपको बता दू की आज आप की इन सब समस्या का समाधान किया जाएगा|

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि 5 लाख रुपये के पर्सनल लोन पर महीने की EMI कितनी होगी और कौन सा बैंक सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान कर रहा है।

पर्सनल लोन 

दोस्तों अगर आप 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह जानना ज़रूरी है कि आपकी EMI कितनी होगी। EMI यानि Equated Monthly Installment वह राशि है जो आपको हर महीने बैंक या वित्तीय संस्था को चुकानी होती है। EMI की गणना आपके लोन की राशि, ब्याज दर, और लोन की अवधि पर निर्भर करती है। आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे की कोनसी बैंक कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवा रही है और हर महीने क्या EMI रहेगी।

बैंक ऑफ़ इंडिया 

अगर आप बैंक ऑफ़ इंडिया से 5 लाख तक का लोन लेते है और जिसकी अवधि 5 साल की है, तो आपको 9.75% ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा, जिसकी मासिक क़िस्त (EMI) 10,562₹ होगी।

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा 

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा से 5 लाख का पर्सनल लोन 5 वर्ष के लिए लेते है तो आपको सबसे सस्ती  ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस बैंक में ब्याज दर 8.9% है, जिसकी मासिक क़िस्त (EMI) 10,355₹ होगी।

पंजाब नेशन बैंक में 

पीएनबी बैंक से 5 लाख का पर्सनल लोन लेने पर 9.8% ब्याज दर वसूल रहा है। इसकी मासिक क़िस्त (EMI) 10,574₹ होगी।

Yes बैंक में EMI

Yes बैंक जो की प्राइवेट क्षेत्र का बैंक है, अगर आप इस बैंक से पर्सनल लोन लेते है तो आपको 10% ब्याज दर देना होगा। 5 साल के लिए इसकी मासिक क़िस्त 10,624 रूपये होगी।

कोटक महिंद्रा बैंक से लोन पर EMI

अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक से 5 लाख तक का पर्सनल लोन लेते है तो आपको 10.25% ब्याज दर लोन उपलब्ध करवाया जाता है। इस बैंक में आपको हर महीने 10,685 रूपये की क़िस्त देनी होगी।

बैंक ऑफ़ बरोडा में EMI की किस्ते 

अगर आप बैंक ऑफ़ बरोडा से पर्सनल लेते है तो, आपको 10.2% पर ब्याज दिया जाएगा। इस हिसाब से 5 साल के लिए 5 लाख के पर्सनल लोन पर हर महीने ने क़िस्त 10.673 रूपये होगी।

Read more:Google Pay Instant Loan 2024: 0 सिबिल स्कोर? कोई दिक्कत नहीं! Google Pay से पाएं 5 लाख तक का पर्सनल लोन

Leave a comment