सरकारी योजना ग्रुप

Ration card : – राशन कार्ड पर मिलेगा 10 लाख तक का लोन। Apply loan by ration card | mrc adda loan apply

राशन कार्ड

Loan Yojana  : – सरकार हर वर्ष नयी – नयी योजनाएं लाती रहती है। कभी आधार कार्ड पर लोन , तो कभी पैन कार्ड पर लोन उसी प्रकार अब सरकार राशन कार्ड द्वारा भी लोन देने का काम कर रही है।

अगर आपको अर्जेट लोन की आवश्यकता है और आप लोन लेना चाहते है या फिर आप एक स्टूडेंट्स है या बेरोजगार सभी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है । सरकार इसमें आपको सब्सिडी भी देती है।

तो आज हम जानने वाले है कि सरकार की इस स्कीम के तहत हम 10 हजार रुपए से लेकर 10 लाख तक का लोन किस प्रकार ले सकते है।

पीएम विश्वकर्मा योजना

इस योजना की शुरुआत 17 सितम्बर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब व मध्यम वर्ग के लोगो को रोजगार उपलब्ध करना व रोजगार शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध करना है। भारत सरकार ने इस योजना के लिए 13 करोड़ 41 लाख रुपए के बजट की घोषणा की है।

इस योजना में आवेदन करने के बाद सबसे पहले आपकी 5 दिन की ट्रैनिंग होगी। जिसमें आपको रोजाना 500 रुपये भत्ता दिया जाएगा। व  ट्रेनिंग कंप्लीट होने पर आपको एक पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

इसके बाद आप अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए सरकार से 15,000 रुपये टूलकिट के लिए क्लेम कर सकते है। इतनी सुविधाओं के बावजूद भी आपको पहले 1 लाख रुपये का बिजनेस लोन बिना ब्याज के दिया जाता है जब आप लोन को सही समय पर चुका देते है तो फिर अगला लोन 2 लाख रुपये का मात्र 5% की ब्याज दर पर दिया जाता है।

इस योजना में लोन अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट पर जाना है ।

Apply Here- https://pmvishwakarma.gov.in/

16 thoughts on “Ration card : – राशन कार्ड पर मिलेगा 10 लाख तक का लोन। Apply loan by ration card | mrc adda loan apply <br>”

  1. जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी
    ( छ. ग )
    ग्राम पंचायत कुजमटोला
    ग्राम. कोदेवड़ा

    Reply
  2. जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी
    ( छ. ग )
    ग्राम पंचायत कुजमटोला
    ग्राम. कोड़ेवड़ा

    Reply
  3. Yojana a.a.y.r.c.no.२७२०२०८५७०८४. Adhar card no२२४४ ४३९२ ४२८५. Election card no १४/७९/१८३३८०. Anar bijanes paking material ke lia १००००० lakh loan chahiaa. At.post .satana baglan dist nasik shiv Shankar transport.nasik naka सटाणा pincode ४२३३०१ maharasta

    Reply

Leave a comment