सरकारी योजना ग्रुप

PM HOME LOAN प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे चेक करे ?MRC Adda PM Aawas

PM AWAS YOJANA – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को पक्का घर देने का जो वादा किया उस पर सरकार काम कर रही है ताकि देश के गरीब लोगों को पक्का घर प्रदान किया जा सके। साथ ही जो लोग लोन लेकर खुद का घर बनाना चाहते है उनके लिए भी सरकार ने ( HOME LOAN ) होम लोन योजना की शुरुआत की है।

सरकार PM AWAS YOJANA के तहत करोड़ों लोग को अब तक पक्का घर दे चुकी है। अगर आपको भी अभी तक पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर नहीं मिला है तो अब आपका जल्द ही पक्का घर का सपना सच होने वाला है। यदि आप पीएम आवास योजना का लाभ लेना चाहते है या पीएम आवास योजना में आवेदन कर चुके है तो अब आपको जल्द ही पीएम आवास की 1 लाख 50 हजार रूपए की राशि आपको मिलेगी। इसके लिए आपको आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा। पीएम आवास योजना में नाम कैसे चेक करना है इसका पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है। जिसे पढ़कर आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

पीएम आवास योजना में कौन आवेदन कर सकता है ?

पीएम आवास योजना में आवेदन करने की कुछ शर्ते इस प्रकार की है –

  1. आवेदक भारत का नागरीक हो।
  2. परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नही होना चाहिए।
  3. वार्षिक आय 18 लाख रुपए से कम हो।आवेदन कर्ता के घर पक्का मकान नहीं होना चाहिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे चेक करे ?

  1. सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. यहां अपना राज्य , जिला , तहसील , ग्राम का चयन करना है।
  3. इसके बाद कैप्चा भरकर सबमिट कर देना है।
  4. अब आपके सामने पीडीएफ आ जायेगी उसमें अपना नाम देख लेना।

54 thoughts on “PM HOME LOAN प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे चेक करे ?MRC Adda PM Aawas”

    • देशराज_ प्रेमी
      ग्राम _मध्यनगर
      पोस्ट_ सिसवारा
      जिला श्रावस्ती
      थाना _भिनगा
      तहसील_ इकौना
      ब्लाक _गिलौला
      उत्तर _प्रदेश
      यूपी_ 46

      Reply
  1. Muje bhi shilai mashin chahiye or chula bhi chahiye modi ji mera khahna kya aap ke pas pahuch sakta hai modi ji mere pas kud ka makan bhi nahe hai or rashan kard bhi nahe hai aap hi batai ham kya kare plz help me modi ji 🙏🙏

    Reply
  2. आवास योजना का हमारा नाम ओर गांव का नाम कैसे चेक करे

    Reply
  3. आवास योजना में हमारे गांव का नाम ओर हमारा नाम कैसे चेक करे ओर ऐक भी बार किसी का भी योजना का लाभ नहीं मिल है

    Reply

Leave a comment