सरकारी योजना ग्रुप

Aadhar Card Policy Change 2024: हो गया है बड़ा बदलाव, UIDAI ने कर दी है ये 2 सर्विस बंद, जाने इसका आप पर क्या असर पड़ेगा 

Aadhar Card Policy Change 2024: आधार कार्ड हमारी पहचान का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है हलाकि ये हमारी नागरिकता का प्रमाण नही देता है और इसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओ और सरकारी सेवाओ का लाभ उठाने के लिए किया जाता है। आपको बता दे की यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड की दो प्रमुख सेवाओ को बंद कर दिया है, जिसका काफ़ी ज्यादा प्रभाव नागरिको पर पड़ सकता है  और काफ़ी दिक्कतों का सामना भी करना पडेगा। 

पहली सेवा जिसे बंद किया है ?

एड्रेस वेलिडेशन लैटर- पहली सेवा जिसे यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI)  के द्वारा बंद किया गया है, वो एड्रेस वेलिडेशन लैटर है, इसके जरिए अपना निवास का पता बदला जाता था लेकिन अब से निवास का पता नही बदला जाएगा।  इस बदलाव का सबसे ज्यादा फर्क उन लोगो पर ही पड़ेगा जो लोग किराए के घर में निवास करते हो, क्योंकी उन लोगो को अपना घर हमेशा बदलते ही रहना पड़ता है और इसके साथ में उनके पास अपने स्थायी निवास को कोई भी प्रमाण नही होता है। UIDAI के इस निर्णय से लोगो को अपाना पता अपडेट करने में कठिनाई का सामना करना पढ़ सकता है। 

दूसरी सेवा जिसे बंद किया गया है ?

आधार को रिप्रिंट- दूसरी सेवा जिसे UIDAI के द्वारा बंद किया गया है वो है आधार कार्ड का रीप्रिंट करना। यदि किसी व्यक्ति का आधार कार्ड खो गया हो या फिर क्षतिग्रस्त हो गया हो तो वे लोग अपने आधार कार्ड को रिप्रिंट करवा सकते थे, लेकिन अब से आधार कार्ड को रिप्रिंट करवाने पर रोक लगा दी गई है। 

लेकिन इस समस्या का एक समाधान भी दिया गया है, वो समाधान ये है की अब से आधार कार्ड की PVC करवानी होगी।  आधार कार्ड को pvc करवाने से ये पानी में भीगने पर, पर्स में रखने पर भी आधार कार्ड क्षतिग्रस्त नही हो पाएगा। आपको बता दे की आधार कार्ड को आप pvc किसी भी नजदीकी के ई-मित्र वाले के यहाँ जा कर करवा सकते है। आधार कार्ड को pvc करवाने में मात्र 50 रूपये ही लगेंगे।

आधार कार्ड में पते को कैसे अपडेट करवाए?

अगर आपको भी अपने आधार कार्ड में पते को अपडेट करवाना है तो इसके लिए आपके पास कोई भी एक वैलिड दस्तावेज होना चाहिए जैसे की पैन कार्ड, बैंक पास बुक आदि में से कोई भी एक चलेगा। फिर आपको उस दस्तावेज को UIDAI की वेबसाइट पर अपलोड कर देना होगा। इस तरह आप अपना आधार कार्ड में अपने पते को अपडेट करवा सकते है। 

क्या असर पड़ेगा?

  • एड्रेस को अपडेट करने में दिक्कत – आधार कार्ड में पते को अपडेट करने के लिए जो सुविधा दे रखी थी उसे बंद करने से विशेषकर उन लोगों को दिक्कत हो सकती है जिनके पास पते के वैध दस्तावेज नहीं हैं और वे लोग जो अपना घर हमेशा बदलते रहते है, जैसे कि किराएदार या नए शहर में आ कर बसने वाले प्रवासी कामगार। पहले ये काम ऑनलाइन माध्यम से आसानी से किया जा सकता था, लेकिन अब से इस  बदलाव के बाद पते को अपडेट नही कर पाएगा। 
  • रिप्रिंट सेवा समाप्त- आपके आधार कार्ड के खो जाने, ख़राब हो जाने पर लोग आधार कार्ड को रिप्रिंट करवा सकते थे। लेकिन इस सेवा को अब से UIDAI कर द्वारा बंद कर दिया गया है। लेकिन uidai ने इसका दूसरा विकल्प भी दे दिया है, अब से आधार कार्ड पर pvc करवा दे, इससे आपका आधार कार्ड सुरक्षित रहेगा । आधार पर pvc आप किसी भी ई-मित्र के यहाँ जा कर करवा स्कते है। 
  • ऑनलाइन सुविधा में कटौती,से मुश्किल – इन सेवाओ को बंद करने से, पहले जो काम ऑनलाइन माध्यम से आसानी से हो जाते थे, अब उन काम को करवाने के लिए काफ़ी मशक्कत करनी पड़ेगी | अब से आधार कार्ड को अपडेट करवाने में काफ़ी ज्यादा समय और दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी |

Read more:Ayushman Card Online Apply 2024: अब आयुष्मान कार्ड बनवाए मात्र 2 मिनट में घर बैठे, अपने मोबाइल फ़ोन से करे अप्लाई

Leave a comment