8 Pay Commission 2025: भारत में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लम्बे समय से नए वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार किया जाता है। अब जब 7वें वेतन आयोग के बाद 8वें वेतन आयोग की संभावनाओं पर चर्चा शुरू हो चुकी है, तो सवाल उठता है कि कब 8 वा वेतन आयोग का गठन होगा और कब लागु होगा और कितनी वेतन में और पेंशन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी? आइए, इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं।
दोस्तों आज आपको बता दे की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस साल 2025 में बड़ी घोषणा की है, जिसका लाभ केन्द्रीय कर्मचारी और पेंशनधारियों को मिलेगा।इसके साथ में राज्य सरकारों को भी अपने कार्मिकों को इसका लाभ देने के लिये मजबूर होना पड़ता है।केंद्र सरकार ने 16 जनवरी, 2025 को केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों के भत्तों में संशोधन के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी।आइए, आज इस लेख में जानते है, की 8 वे वेतन आयोग के गठन से सम्बंधित जानकारी।
वेतन आयोग क्या है?
वेतन आयोग सरकार द्वारा स्थापित एक समिति है, जो केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन, भत्तों और पेंशन को निर्धारित करने का काम करती है। इसका गठन हर 10 साल में किया जाता है। अभी तक 7 वेतन आयोग आ चुके हैं, और हर बार कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। इस बार भी केंद्र सरकार ने 8 वेतन आयोग के गठन की मंजूरी प्रदान कर दी है। इस का लाभ केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा।
केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन पर प्रभाव
जैसा की आप सभी जानते है, की अभी सभी कर्मचारी और पेंशनधारी को 7 वे वेतन आयोग द्वारा दी गई सिफारिश के आधार पर वेतन और पेंशन दिया जाता है, जिसे 1 जनवरी, 2016 से लागु किया गया था। हाल में सरकार ने 16 जनवरी, 2025 को 8 वे वेतन आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान कर दी है।विशेषज्ञों का मानना है कि 8वें वेतन आयोग में वेतन की औसत बढ़ोतरी एक अनुरूप पेंशन में बढ़ोतरी देखें को मिलेगी।
अगर फिटमेंट फैक्टर को बढाया जाता है तो यह 2.57 से बढकर 2.86 किया का सकता है, जिससे कर्मचारियों के बेसिक सैलरी में काफ़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। मान लीजिए की अगर फिटमेंट फैक्टर में 2.86 की बढ़ोतरी होती है तो, बेसिक सैलरी 18,000 रूपये से बढकर 51,480 रूपये हो जाएगी और इसके साथ में पेंशन मौजूदा 9,000 रुपये से बढ़कर 25,200 रुपये के बीच हो जाएगी।
8 वें वेतन आयोग की समय सीमा
सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर 16 जनवरी, 2025 की 8 वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई है। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आयोग अपना अपनी रिपोर्ट 2026 से पहले सौपनी होगी और उसके बाद में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद में PSU और राज्य सरकार से विचार- विमर्श किया जाएगा और उसके बाद ही इसे लागु किया जाएगा। आपको बता दे की इस आयोग में 1 अध्यक्ष और 2 सदस्य होता है, जिनके नाम जल्दी ही ऐलान किए जाएंगे।