सरकारी योजना ग्रुप

HDFC Bank PO Recruitment 2025: एचडीएफसी बैंक PO भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 500 पदों के लिए जल्द करें आवेदन

HDFC Bank PO Recruitment 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार अवसर आ चुका है। एचडीएफसी बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 500 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसम्बर, 2024 से शुरू हो चुके है, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम दिनांक 7 फरवरी, 2025 निर्धारित की गई है। आपको बता दे की इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी, इसलिए अगर आप भी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना  चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य देखे। आपको इस भर्ती से सम्बंधित समौर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को 479 रूपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आपको ये भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आयु सीमा 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अधिकतम आयु  35 वर्ष होनी चाहिए।आपको बता दे की अभ्यर्थियों की आयु की गणना 7 फरवरी,  2025 को आधार मानकर की जाएगी और इसके साथ में आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमो के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता 

इस भर्ती एम आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान के ग्रेजुएशन पास कर रखी हो, लेकिन ग्रेजुएशन में कम-से-कम 50% अंक होने अनिवार्य है। इसके साथ में 10 वर्ष का सेल्स में अनुभव होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया 

HDFC बैंक PO की इस भर्ती के लिए आवेदकों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जानेगे जिसमे से अंग्रेजी विषय से 30 प्रश्न, रीजनिंग के 35 प्रश्न और संख्यात्मक योग्यता से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये परीक्षा 100 अंकों की होगा, इसके लिए आपको 1 घंटे का समय मिलेगा और इसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई भाग नेगेटिव मार्किंग काटी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया 

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा, जिसके लिए आपको सबसे इस भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढना होगा, जो आपको इस लेख के अन्तं में मिलेगा।

अब ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा, अब आवेदन में आपसे जो जानकारी मांगी गई है, वे सही से भर दे। आवेदन फॉर्म को भरने के बाद में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद में आपको फॉम को सबमिट कर देना होगा और उसकी एक प्रिंक निकलवा कर अपने पास रख देनी होगी।

Notification:https://www.hdfcbank.com/content/bbp/repositories/723fb80a-2dde-42a3-9793-7ae1be57c87f/?path=/Footer/About%20Us/Career/RM-Recruitment-PO-Program-Job-Advertisement-HDFC-Bank-IBPS-Exam%20Brief.pdf

Read more:RPSC RAS Admit Card 2025: आरपीएससी आरएएस परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

https://www.hdfcbank.com/content/bbp/repositories/723fb80a-2dde-42a3-9793-7ae1be57c87f/?path=/Footer/About%20Us/Career/RM-Recruitment-PO-Program-Job-Advertisement-HDFC-Bank-IBPS-Exam%20Brief.pdf

Leave a comment